स्वतंत्रता
भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी, पंडित शिव नारायण शर्मा (1890-1976) द्वारा रचित कविताओं का संकलन।
स्वतंत्रता
स्वतंत्रता संग्राम के विजयी सेनानी
-- पं0 शिवनारायण शर्मा
आजादी के दीवानों ने,
लेकर आजादी को छोड़ा।
माँ के प्यारे उन पुत्रों ने,
माँ की जंजीरों को तोड़ा ।।
भूलो न तुम उन वीरों को,
उनके साँचे में ढल जाओ।
तुम ही हो अब इसके पहरी,
युवकों कुछ करके दिखलाओ।।